GG-W vs UP-W: हार की हैट्रिक के बाद गुजरात का कमबैक, फॉर्म में लौटी 2 करोड़ी बल्लेबाज, यूपी के उड़े परखच्चे

GG-W vs UP-W: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है. इससे पहले गुजरात की टीम ने कमबैक कर लिया है. गुजरात पिछले तीन मैच से हार की बेड़ियों में कसी थी, लेकिन अब यूपी को रिमांड पर लेकर टीम ने कमबैक किया. गुजरात की खूंखार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन फॉर्म में लौटीं और उन्होंने टीम की लाज बचाई.   

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/9GeIWwl

Comments