53 साल के हुए राहुल द्रविड़, भारत की इस दीवार के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन के बराबर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज यानी 11 जनवरी को 53 साल के हो गए हैं. भारत की इस दीवार का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. इस दिग्गज बल्लेबाज का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं.
from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/juXYvA2
from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/juXYvA2
Comments