मुस्तफिजुर से निकली 'चिंगारी'... जिसमें जलकर बांग्लादेश ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, 10 पॉइंट्स में जानें पूरी कहानी

Bangladesh T20 World Cup Controversy: 3 जनवरी, 2026 को क्रिकेट जगत में मुस्तफिजुर रहमान के नाम की एक चिंगारी निकली, जिसने कुछ दिन बाद बांग्लादेश क्रिकेट को अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को मजबूर कर दिया. इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि ये फैसला बदले की आग में लिया गया. हालांकि, BCB ये भूल गया कि बौखलाहट में लिया गया ये निर्णय, उनके फ्यूचर को बर्बाद कर सकता है.

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/FIjq14R

Comments