16 की उम्र में डेब्यू, 23 साल का करियर... भारत की वो क्रिकेटर, जिन्हें कहा गया 'लेडी सचिन तेंदुलकर'

Mithali Raj Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट की पहली सच्ची सुपरस्टार मिताली राज बुधवार (3 दिसंबर) को 42 साल की हो गईं. रुकावटों को तोड़कर पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली इस महान खिलाड़ी ने भारत में महिलाओं का खेल हमेशा के लिए बदल दिया. 23 साल के शानदार इंटरनेशनल करियर में मिताली राज ने सभी फॉर्मेट में 333 बार भारत के लिए खेला और 10868 रन बनाए.

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/c0WFYem

Comments