IND vs SA: 'हार का असर नहीं पड़ेगा..' सीरीज गंवाने से पहले सफाई शुरू, बेइज्जत होने पर टेंशन फ्री है टीम इंडिया

IND vs SA: भारत की टेस्ट टीम हर दिन बद से बद्तर होती नजर आ रही है. पहले न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर रौंदा और अब अफ्रीका सीरीज में जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है. हार से एक दिन पहले ही टीम इंडिया में सफाई देने की शुरुआत हो चुकी है. पिछले टेस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर थे और इस बार रवींद्र जडेजा ने टीम का बचाव किया है.   

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/2qwlJDM

Comments