वनडे में 160 गेंद पर 486* रन... 23 छक्के और 46 चौके, इस बल्लेबाज के आगे गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

Cricket Records: वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए 486 रन की पारी खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल है और ज्यादातर लोगों को ये बात मजाक भी लगे, लेकिन एक बल्लेबाज ये असंभव दिखने वाला रिकॉर्ड भी बना चुका है. इस खूंखार बल्लेबाज ने क्रिकेट के मैदान पर भीषण तबाही मचाई और वनडे क्रिकेट में 160 गेंदों पर नाबाद 486 रन ठोक दिए.

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/MINKf4S

Comments