16 साल पहले श्रीलंका टीम बस पर हुई थी गोलीबारी, अब बम विस्फोट से दहली टीम, नकवी की तत्काल मीटिंग

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के बीच 2009 कांड की यादें ताजा हो गई हैं. 16 साल पहले पाकिस्तान का दौरा कर रही श्रीलंका की टीम बस पर गोलियों से हमला हुआ था. अब सालों बाद वही टीम पाकिस्तान के इस्लामाबाद में विस्फोट से दहली हुई है.     

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/GD3l5hw

Comments