ब्रंट-सोफी के आगे श्रीलंका का सरेंडर... इंग्लैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, पॉइंट्स टेबल में किया टॉप

इंग्लैंड का महिला वर्ल्ड कप 2025 में बेहतरीन खेल जारी है. टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की इस जीत की हीरो कप्तान नैट साइवर ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन रहीं. 

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/om2Hw5V

Comments