दुनिया में कौन है DRS से आउट होने वाला पहला बल्लेबाज? ये रहा नाम, गेंदबाज खाते हैं खौफ

लगभग 17 साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच में पहली बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) तकनीक को लागू किया गया. इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिससे भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया था. भारतीय टीम साल 2008 में श्रीलंका के दौरे पर थी, तब ट्रायल के तौर पर DRS का इस्तेमाल किया गया था.

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/H9q7C3Q

Comments