70 रन पर आधी टीम आउट... 7वें नंबर के डेब्यूटेंट ने किया उलटफेर, 18वें ओवर में पलटा मैच

NZ vs SA: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 की ट्राई सीरीज में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. टिम रॉबिन्सन और 7वें नंबर के डेब्यूटेंट ने मुकाबले की काया पलट दी. महज 70 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद अफ्रीकी टीम की उम्मीद एक झटके में तोड़ दी.   

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/PbOF0sG

Comments