शुभमन गिल फीके... कप्तानी डेब्यू में इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक, ब्रायन लारा 400 रन के महारिकॉर्ड पर 'ग्रहण'

SA vs ZIM: भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की गूंज चारो तरफ थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दोनों पारियों में 430 रन ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. लेकिन अगले ही दिन गिल के चर्चों पर विराम लग गया है. एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है.   

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/M5Cdc0E

Comments