RR vs MI: आंधी-तूफान मुंबई के लिए वरदान... खत्म किया 13 साल का सूखा, जयपुर में लगाया जीत का छक्का

RR vs MI: आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस जीत का छक्का लगा चुकी है. जयपुर में हार्दिक एंड कंपनी की जय-जयकार हुई. मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया. राजस्थान की टीम 117 रन पर ही सिमट गई और मुंबई ने 100 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया.   

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/IvwlxD8

Comments