क्रिकेट इतिहास का सबसे 'जानलेवा शॉट', बल्लेबाज का ब्रेन फेड, टीम के हाथ से फिसल गया था वर्ल्ड कप

1987 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 253 रन बनाए. जब तक माइक गैटिंग पिच पर थे, ये लग रहा था कि इंग्लैंड जीत सकता है. लेकिन उनके और एलेन लैंब के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई.

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/P0E6xlJ

Comments