अरबपति और कॉर्पोरेट अब आईपीएल को कैसे कर रहे हैं कंट्रोल? RCB अगली बड़ी डील क्यों हो सकती है?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कभी मशहूर हस्तियों और कंपनियों के मालिकों वाला खेल मैदान हुआ करता था, लेकिन अब यह एक वैश्विक खेल-संपत्ति बाजार में तब्दील हो गया है, जहां निजी इक्विटी कंपनियां, बड़े-बड़े समूह और अरबपति उद्यमी मीडिया संपत्तियों की तरह हिस्सेदारी का लेन-देन करते हैं. हम इस बात पर केंद्रित और विश्वसनीय जानकारी देंगे कि आखिर क्या बदलाव हुए, ये क्यों मायने रखते हैं और आरसीबी की संभावित बिक्री लीग की नई आर्थिक स्थिति के बारे में हमें क्या बताती है. from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/oTmKUXL